Wednesday, April 6, 2011

भ्रष्ट पति को जेल भिजवा मिसाल बन गई अपर्णा -(19/10/10)

भ्रष्ट पति को जेल भिजवा मिसाल बन गई अपर्णा

Source: Agency | Last Updated 13:59(19/10/10)


(It should be done in everyone's house so that the fight against corruption can be started from home. However it is not so easy and Aparna should be given all the help for the courage shown. Let some NGOs dealing with the issue of corruption may spearhead the movement to highlight such brave lady...I am trying to do so...vibha)


महाराष्ट्र की कर्जत तहसील में एक महिला ने अपने रिश्वतखोर पति की पोल खोलकर मिसाल पेश की है। उसका भ्रष्ट पति एक इंजिनियरिंग कॉलेज में टीचर है और छात्रों से पैसे लेकर अपने घर पर ही परीक्षा कॉपियां लिखवाने का धंधा चलाता था।

अपर्णा नाम की इस साहसी महिला ने दो हफ्ते पहले अपने पति से कहा था कि वो गलत रास्तों को छोड़ दे। पति सुधरा तो नहीं लेकिन अपर्णा की ही जमकर धुनाई कर दी। पति को सबक सिखाने के लिए अपर्णा ने दो हफ्तों में ही उसका पर्दाफाश कर दिया। सोमवार को जब उसका पति घर पर छात्रों को नकल करा रहा था अपर्णा थाने पहुंच गई और इसकी जानकारी पुलिस को दे दी।

पुलिस ने अब 24 वर्षीय टीचर गणेश विष्णू कामांकर को गिरफ्तार कर लिया है और 12वीं पास अपर्णा ने पुलिस को जांच में मदद करने का आश्वासन दिया है।

कल्याण के रहने वाले अपर्णा और गणेश एक ही स्कूल में पढ़ते थे और कॉलेज के समय से ही डेटिंग कर रहे हैं। इस साल 14 जुलाई को ही दोनों ने शादी की थी। शादी के बाद वो कर्जत आ गए जहां गणेश यादवराओ तसगांवकर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी में पढ़ाने लगा।

शादी के कुछ दिन बाद ही अपर्णा को उस समय झटका लगा जब गणेश घर नोटों की गड्डियां लेकर आया। जब अपर्णा ने पूछा कि पैसा कहां से आया है तो उसने बताने से मना कर दिया। उसके बाद गणेश लगातार घर पैसे लेकर आता रहा लेकिन वो पैसा कहां से ला रहा था इसके बारे में उसने अपर्णा को कुछ नहीं बताया।

लेकिन अपर्णा को अपने सवालों का जवाब उस दिन मिल गया जब कुछ छात्र उसके घर पहुंचे और परीक्षा की खाली कॉपियों को भरने लगे। यह देखकर अपर्णा को पता चल गया कि उसके पति के पास परीक्षा की खाली कॉपियां थी और वो छात्रों से पैसा लेकर नकल करा रहा था।

अपर्णा ने कुछ दिन तक गणेश को समझाने की कोशिश की कि यह सब छोड़ दे। अपर्णा ने उसे यह भी विश्वास दिलाने की कोशिश की कि उसकी जितनी भी सैलरी है वो उसमे ही घर को सही से संभाल लेगी। लेकिन गणेश नहीं माना और अपर्णा पर ही आपा खो बैठा।

अपर्णा के पिता भी सरकारी कर्मचारी हैं और उन्होंने कभी भी रिश्वत नहीं ली थी। अपने पति को रिश्वत लेता देखकर अपर्णा उसे सही रास्ते पर लाने के बारे में सोचने लगी। वो गणेश को मनाती रही लेकिन वो नहीं माना।

लगभग 15 दिन पहले जब वो 2 लाख रुपए लेकर घर पहुंचा तो अपर्णा का धैर्य जवाब दे गया और उसने अपने पति को सबक सिखाने की ठान ली। अपर्णा ने घर में पैसे रखने से मना कर दिया और गणेश को साफ चेतावनी दे दी कि वो अपना रास्ता बदल ले। इस पर गणेश ने अपर्णा को पीटा और उसे घर से बाहर निकाल दिया।

लेकिन घर से निकलने से पहले अपर्णा ने कुछ खाली परीक्षा कॉपियां, मुंबई यूनिवर्सिटी की सप्लीमैंट कापियां, दो कॉलेजों की परीक्षा सील और कुछ अन्य दस्तावेज अपने साथ रख लिए।

सोमवार को अपर्णा पुलिस के पास सभी दस्तावेज लेकर पहुंच गई। अपर्णा की शिकायत पर पुलिस ने गणेश को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है। मुंबई विश्वविद्यालय के सूत्रों का कहना है कि किसी के पास भी परीक्षा की कॉपियां नहीं हो सकती। गणेश ने कॉपियां अपने कॉलेज से चुराई होंगी।

यूनिवर्सिटी प्रशासन जो भी सफाई दे लेकिन अपर्णा के साहस ने परीक्षा के नाम पर विश्वविद्यालों में हो रही ऐसी धांधली का पर्दाफाश किया है जिससे परीचित तो सब हैं लेकिन इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते। इस मामले में गणेश को तो अपर्णा ने गिरफ्तार करवा दिया। लेकिन गणेश यह सब अकेले नहीं कर सकता। और लोग भी उसके साथ मिले होंगे। जाहिर है सबकी पत्नियां अपर्णा जैसी इमानदार नहीं होंगी। पुलिस अगर थोड़ा और तह में जाएगी तो परीक्षा के नाम पर धांधली के और मामले सामने आ सकते हैं।

No comments: