ओबामा से तत्काल एंडरसन को सौपने की मांग!
(DEFINITLY WE NEED ANDERSON AND HEADLY BACK SO THAT WORK CAN PROCEED QUICKLY AND GUILTY CAN BE PUNISHED!!!....VIBHA)
Posted by Kusum Thakur Sunday, November 07, 2010
भोपाल गैस कांड के पीड़ितों ने अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा पर भोपाल के भगोडे़ अमेरिकी अपराधी एवं यूनियन कार्बाइड के तत्कालीन अध्यक्ष वॉरेन एंडरसन को तत्काल भारत को सौंपे जाने और अन्यायपूर्ण भोपाल समझौते के दलाल का नाम बताए जाने की मांग की।
भोपाल गैस पीड़ित संघर्ष सहयोग समिति की संयोजक साधना कार्णिक प्रधान ने गैस पीड़ितों की ओर से ओबामा को भेजे एक खुले पत्र में भोपाल के गैस प्रभावितों को अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के अनुसार मुआवजा दिए जाने और परमाणु समझौता रद्द किए जाने की भी मांग की।
उन्होंने पत्र में कहा कि आज भी हजारों गैस पीड़ित जानलेवा बीमारियों के कारण मौत के मुंह में जा रहे हैं, लेकिन दुनिया में मानव अधिकारों का ढिंढोरा पीटने वाले अमेरिका के कोई भी राष्ट्रपति का भोपाल नहीं आना ही दर्शाता है कि अमेरिका द्वारा वॉरेन एंडरसन को संरक्षण दिया जा रहा है। पत्र में कहा गया है कि यूसीसी डाउ द्वारा भोपाल की जिम्मेदारी लेने से इंकार करने के मुद्दे पर चुप्पी साधे वर्तमान राष्ट्रपति ओबामा भोपाल से कोई सबक नहीं लेते हुए 250 अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा भारत के बाजार पर कब्जे का दबाव बनाने आ रहे हैं।
Sunday, November 7, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment