मधु कोड़ा के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज !!
Author: Kusum Thakur | Posted at: Tuesday, August 31, 2010 |
(GOOD ! EVEN THESE BIGWIGS NEED TO GET PUNISHED.WHAT HAPPENED TO PREVIOUS CHARGES ON HIM,NOTHING REACHED TO THE CONCLUSION??...WHETHER HE IS GUILTY OR NOT???)
सतर्कता ब्यूरौ ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और 28 अन्य आरोपियों के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में कोड़ा पर झारखंड के गांवों में बिजली के तार बिछाने के लिए हैदराबाद की एक कंपनी को ठेका देने में अरबों रुपए का हेरफेर करने का आरोप लगाया गया है। कोड़ा पर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के भी आरोप लगे हैं।
झारखंड पुलिस के आईजी एमवी राओं ने आज जानकारी दी कि सतर्कता ब्यूरौ ने मधु कोड़ा, राष्ट्रीय जनता दल के नेता गिरिनाथ सिंह व प्रकाश राम और झारखंड राज्य बिजली बोर्ड के तीन पूर्व अध्यक्षों के खिलाफ कल एफआईआर दर्ज कराई।
झारखंड में 23 महीने तक चली मधु कोड़ा की सरकार को राष्ट्रीय जनता दल ने बाहर से समर्थन दिया था। एफआईआर में राजद नेताओं पर हैदराबाद की एक कंपनी को लातेहर, पलामु और गढ़वा जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में बिजलीकरण के लिए 467.12 करोड़ रुपए के ठेके दिलवाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए गए हैं।
मधु कोड़ा के करीबी विनोद सिन्हा का नाम भी एफआईआर में हैं। ज्ञात हो कि पिछले साल अक्टूबर में प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग द्वारा कोड़ा के ठिकानों पर छापे मारने के बाद से ही सिन्हा लापता है। कोड़ा फिलहाल हवाला कारोबार और गैरकानूनी निवेश के मामलों में जेल में बंद हैं।
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment