Written on January 27, 2011 at 5:03 pm by admin
राजस्थान के दस जिलो में बालिका सशक्तिकरण योजना की शुरुआत
Filed under Rajasthan no comments
Girl Child Empowerment Scheme
श्रीगंगानगर : जिले में राजीव गांधी बालिका सशक्तिकरण योजना ”सबला” की शुरूआत बुधवार को जिला परिषद सभाहॉल में की गई। योजना की शुरूआत जिला प्रमुख श्रीमती शान्तिदेवी पूनिया तथा जिला कलेक्टर सुबीर कुमार ने की। जिला प्रमुख श्रीमती शान्तिदेवी ने कहा कि बालिका के सशक्तिकरण के लिए यह योजना कारगर साबित होगी। जिन बालिकाओं को पूर्ण भोजन या पौष्टिक तत्व नहीं मिल पाते है, उन्हे इस योजना के माध्यम से पौष्टिक खाद्य सामग्री प्राप्त होगी। जिला कलेक्टर सुबीर कुमार ने कहा कि नारी में अदभुद धैर्य होता है तथा वे विषम परिस्थितियों में विचलित नही होती है। उनका मानसिक संतुलन बना रहे, इसके लिए स्वस्थ शरीर की आवश्यकता है। यह योजना राजस्थान के दस जिलों में प्रारंभ की गई है, जिनमें श्रीगंगानगर भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी आंगनबाडी केन्द्रों पर ग्यारह से पन्द्रह वर्ष तक की स्कूल नही जाने वाली लड़कियो और पन्द्रह से अठारह वर्ष की स्कूल जाने वाली लड़कियो को इस योजना का लाभ मिलेगा। प्रत्येक किशोरी को माह में दो उपमा के पैकेट तथा दो हलवा के पैकेट दिए जाएंगे। उपमा का एक पैकेट 840 ग्राम तथा हलवा का पैकेट 845 ग्राम का होगा। उपमा 130 ग्राम तथा हलवा 140 ग्राम प्रतिदिन के हिसाब से खाना होगा। इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी अजयपाल ज्याणी, जिला परिषद के सीईओ शंकर लाल शर्मा, एसीईओ के, एल. बाडेतियां, सीपीओ इंदीवर दुबे उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment