Saturday, December 11, 2010

अमेरिका ने की लियू को रिहा करने की मांग-12/12/10

अमेरिका ने की लियू को रिहा करने की मांग

(EVEN MY APPEAL TO THEM TO PLEASE FREE HIM!!!....VIBHA)

अमेरिका ने चीन से मांग की है कि वह नोबेल शांति पुरस्कार विजेता लियू को तत्काल रिहा करे। चीन की चेतावनी के बावजूद ओस्लो में नोबेल शांति पुरस्कार समारोह में शामिल होने वाले देशों की अमेरिका ने तारीफ की। लोकतांत्रिक मानवाधिकार और श्रम मामलों के सहायक माइकल पोस्नर ने बताया कि हमने समारोह में शामिल होने के लिए हर देश को प्रोत्साहित किया। नॉर्वे की समित द्वारा लियू का चयन और समारोह में ज्यादातर देशों का आना हमारे लिए उत्साहवर्धक संकेत है।



विदेश विभाग में एक संवाददाता सम्मेलन में पोस्नर ने कहा कि लियू को चीन में मानवाधिकार और लोकतंत्र को बढा़वा देने के लिए इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार देने के नॉर्वे के फैसले का हम स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि चार्टर आठ एक मानवाधिकार दस्तावेज है। हम उनके तत्काल छोड़े जाने की मांग करते हैं। हम इस पुरस्कार का समर्थन करते हैं। हमारे राजदूत ने ओस्लो में इस समारोह में भाग लिया। हम लियू का समर्थन करते हैं।

No comments: