Friday, October 22, 2010

अमेरिका ने पकिस्तान के आग्रह को ठुकराया.-Friday, October 22, 2010

अमेरिका ने पकिस्तान के आग्रह को ठुकराया.

Posted by Kusum Thakur Friday, October 22, 2010
अमरीका ने पाकिस्तान के उस आग्रह को ठुकरा दिया है जिसमें उसने जम्मू-कश्मीर मसले पर उससे मध्यस्थता
करने करने के लिए कहा गया था। अमरीका ने साफ तौर पर कह दिया है कि इसे दिल्ली और इस्लामाबाद दि्वपक्षीय स्तर पर हल करें।

विदेश प्रेस केंद्र में संवाददाता सम्मेलन में विदेश विभाग के प्रवक्ता पीजे क्राउले ने कहा, हमें दोनों देशों के लिए कश्मीर के महत्व का एहसास है। हम तनाम में कमी चाहते हैं और कश्मीर की स्थिति का पूर्ण समाधान चाहते हैं। उन्होंने कहा हम भारत और पाकिस्तान के बीच और वार्ता में विश्वास करते हैं। हमें दोनों ही देशों ने व्यक्तिगत तौर पर इसमें भूमिका निभाने के लिए नहीं कहा है।

क्राउले ने एक प्रश्न के जवाब में कहा, कई कारणों से हम लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरूवार को कश्मीर पर भारत से विवाद के समाधान में अमरीका से मदद की गुहार की थी। कुरैशी ने कहा था, अगर अमरीका दक्षिण एशिया के विवादों के समाधान की दिशा में करता है, तो यह क्षेत्र में स्थाई शांति, स्थायित्व और विकास के हित में होगा।

No comments: