शनिवार, ३० अक्तूबर २०१०
बिहार विधान सभा के चौथे चरण का मतदान एक नवम्बर को
Posted by Kusum Thakur Saturday, October 30, 2010
(GOOD WISHES TO BIHAR! MUST VOTE FOR A PERSON AND PARTY WHO REALLY THINKS ABOUT BIHAR...VIBHA)
बिहार विधानसभा के चुनाव चौथे चरण में होने वाले मतदान में प्रमुख रानजीतिक दलों के कई दिग्गजों की राजनीतिक परीक्षा होगी ।
चौथे चरण में एक नवम्बर को राज्य के आठ जिलों में चुनाव होने है और इसमें पटना,भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल की कई सीटों पर सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है । सत्तारुढ़ जनता दल यूनाइटेड ,जदयू ,उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी,भाजपा,मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ,राजद,और गठबंधन में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी ,लोजपा,तथा कांग्रेस के स्टार प्रचारक नेता इन क्षेत्नों में धुंआधार चुनाव प्रचार के साथ ही रोड शो करने में जुटे हैं ।
भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता और लोक स्वास्थ्य अभियन्त्रण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, कहलगांव से प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह अपनी किस्मत
आजमा रहे है। इसी तरह मुंगेर के जमालपुर से पूर्व सांसद धनराज सिंह , तारापुर से राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी चुनाव मैदान में डटे है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment