Sunday, October 10, 2010

अमेरिका की पाकिस्तान को चेतावनी -कहा- आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठा- 10 अक्टूबर 2010

अमेरिका की पाकिस्तान को चेतावनी
कहा- आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठा
वॉशिंगटन, रविवार, 10 अक्टूबर 2010( 01:02 IST )

पाकिस्तान को एक कड़ी चेतावनी के तहत अमेरिका ने उससे कहा है कि यदि वह आतंकवाद से निबटने में ठोस कदम उठाने में विफल रहा तो उसे उसका नतीजा भुगतना पड़ सकता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से विदा होने से महज कुछ देर पहले जेम्स जोंस ने शुक्रवार को जर्मन पत्रिका ‘डि स्पाइगल’ से कहा कि मेरा यह आशावादी दृष्टिकोण है कि तर्कशील लोग तार्किक चीज करते हैं और पाकिस्तान अपने मित्रों तथा सहयोगियों की मदद से उस दुर्भाग्यपूर्ण गंभीर स्थिति से बचे निकलेगा।

जोंस से पूछा गया था कि यदि पाकिस्तान सेना के साथ सहयोग विफल हो जाता है तो क्या इस बात की संभावना है कि पाकिस्तान अमेरिका का अगला सैन्य लक्ष्य होगा।

हाल ही में खोजी पत्रकार बॉब वुडवर्ड ने अपनी नवीनतम पुस्तक में खुलासा किया कि ओबामा प्रशासन की एक ‘दंडात्मक योजना’ है, जिसके बाद शीर्ष अमेरिकी अधिकारी की ओर से यह एक कठोरतम संदेश आया है। दंडात्मक योजना भावी सैन्य योजनाओं में सबसे संवेदनशील और गोपनीय योजना है।

वुडवर्ड की पुस्तक ‘ओबामाज वार’ के अनुसार इस योजना के तहत पाकिस्तान के अंदर चुने गए करीब 150 आतंकवादी शिविरों पर ताबड़तोड़ बमबारी की जाएगी। जोंस ने कल रात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। उनका स्थान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलोन लेंगे। (भाषा)
संबंधित जानकारी खोजें

No comments: