Sunday, October 10, 2010

राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन को झटका -रविवार, 10 अक्टूबर 2010

राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन को झटका

मुंबई, रविवार, 10 अक्टूबर 2010( 22:15 IST )


FILEभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को एक कड़ा फैसला करते हुए राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब को फ्रेंचाइजी अनुबंध के कथित उल्लंघन के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर कर दिया जबकि कोच्चि की नई फ्रेंचाइजी को नोटिस जारी कर उससे 10 दिन के भीतर सभी आंतरिक मामले सुलझाने के लिए कहा।

बीसीसीआई ने यह फैसला आज यहाँ आयोजित हुई आपातकालीन बैठक में किया। बोर्ड के इस फैसले के नतीजतन अगले वर्ष होने वाले आईपीएल के चौथे सत्र में ये दोनों टीमें भाग नहीं ले पाएँगी। इस पूरे मामले का तूल पकड़ना तय है क्योंकि राजस्थान रॉयल्स कानूनी कार्रवाई का मन बना रही है।

बीसीसीआई ने कहा सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया है कि केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड (किंग्स इलेवन) और जयपुरClick here to see more news from this city आईपीएल क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड (राजस्थान रॉयल्स) के साथ फ्रेंचाइजी समझौते को बीसीसीआई द्वारा विभिन्न मसलों पर कानूनी राय लेने के बाद तत्काल रद्द किया जाए।

बीसीसीआई ने कहा कि संचालन परिषद ने एकमत से यह भी फैसला किया है कि कोच्चि फ्रेंचाइजी टीम को एक संयुक्त उद्यम स्थापित करने के लिए नोटिस जारी किया जाए। इस तरह की कंपनी के पास आईपीएल के फ्रेंचाइजी अधिकार होंगे। कोच्चि फ्रेंचाइजी को अपने सभी विवाद सुलझाने को कहा गया है।

बोर्ड ने कहा कि इसी के अनुरूप बीसीसीआई के वकील पीआर रमण को तीनों नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गए हैं। राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और हाल ही में खरीदी गई कोच्चि फ्रेंचाइजी को बीसीसीआई ने 29 सितंबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इन पर फ्रेंचाइजी चलाने के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।

बीसीसीआई के निर्णय से हैरान राजस्थान रॉयल्स के सहमालिक राज कुंद्रा ने कहा कि वह इस बारे में आश्वस्त नहीं हैं कि वर्तमान परिस्थितियों में आईपीएल का चौथा सत्र कैसे आयोजित होगा।

कुंद्रा ने कहाये बातें जानकर मैं काफी हैरान हूँ। मुझे समझ में नहीं आ रहा कि अगर बीसीसीआई टीमों के साथ इस तरह का व्यवहार करेगी तो आईपीएल का चौथा सत्र कैसे आयोजित होगा।
उन्होंने कहा मैं फिलहाल आगे तब तक कुछ भी टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हूँ जब तक कि मुझे रद्द किए गए अनुबंध की औपचारिक प्रति नहीं मिल जाती। जाहिरा तौर पर मैं इस मामले में कानूनी सलाह लूँगा। कुंद्रा ने कहा कि वह बीसीसीआई के फैसले के स्तब्ध हैं और हम कानूनी कार्रवाई करने के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

राजस्थान रॉयल्स के सहमालिक कुंद्रा ने कहा ‍क‍ि मैं अब भी नहीं समझ पा रहा हूँ कि उन्होंने किस आधार पर अनुबंध रद्द किया है। हमने बीसीसीआई को स्वामित्व और हिस्सेदारी के बारे में जरूरी सूचनाएँ दी थीं लेकिन मुझे लगता है कि बीसीसीआई इससे संतुष्ट नहीं है।

उधर बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने स्पष्ट किया कि दो फ्रेंचाइजी के अनुबंध रद्द करने का असर आईपीएल ब्रांड पर नहीं पड़ेगा। इन दो टीमों के स्थान पर दूसरी फ्रेंचाइजी बनाने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा जहाँ तक राजस्थान रॉयल्स की बात है, उनकी ओर से दावेदारी किसी और ने पेश की जबकि अनुबंध किसी और कंपनी की ओर से हुआ। मनोहर ने संकेत दिए कि ललित मोदी का इन फैसलों से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि कोच्चि फ्रेंचाइजी ने अनुबंध का उल्लंघन नहीं किया है लेकिन वह आंतरिक विवादों से जूझ रही है।

गौरतलब है कि आईपीएल से बाहर की गई दोनों फ्रेंचाइजी में पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी कथित रूप से शामिल हैं। मोदी को बीसीसीआई पहले ही जुलाई में निलंबित कर चुका है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जाँच के लिए समिति भी बनाई गई है। (भाषा)

No comments: