Wednesday, August 4, 2010

महात्मा गाँधी का अनुसरण करें युवा-ओबामा - वॉशिंगटन, बुधवार, 4 अगस्त 2010

महात्मा गाँधी का अनुसरण करें युवा-ओबामा

वॉशिंगटन, बुधवार, 4 अगस्त 2010( 11:11 IST )

FILEअमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफ्रीका के युवा नेताओं से, महाद्वीप में जो बदलाव वे चाहते हैं, उसके लिए महात्मा गाँधी का अनुसरण करने को कहा है।

युवा अफ्रीकी नेताओं के मंच की बैठक को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि एक बात जो मेरा मानना है कि, सबको वाकई आत्मसात कर लेना चाहिए कि मुझे लगता है कि महात्मा गाँधी ने एक बार कहा था कि जो बदलाव आप चाहते हैं उसके लिए आपको प्रयास करना पड़ेगा। इस बैठक में व्हाइट हाउस में 50 अफ्रीकी देशों के युवा नेताओं को बुलाया गया था।

अफ्रीका के युवा नेताओं को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि अफ्रीका का भविष्य उसके युवा लोगों में है। अफ्रीकी नेताओं के लिए अमेरिका ने अपनी तरह का यह पहला कार्यक्रम आयोजित किया।

ओबामा ने कहा कि हम अफ्रीकी युवाओं के सशक्तिकरण के लिए मदद जारी रखेंगे। हम शिक्षा को समर्थन और शिक्षा के आदान-प्रदान को बढ़ाएँगे, जिसके लिए मेरे पिता केन्या से यहाँ आए, जब केन्याई लोग औपनिवेशिक शासन को ठुकराकर नए भविष्य की ओर बढ़ रहे थे।

ओबामा ने कहा कि हम युवाओं के जमीनी नेटर्वक को मजबूत बनाने में मदद कर रहे हैं, जिनका मानना है कि हाँ हम कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आप अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करते हैं। अनेक अफ्रीकियों ने जो जबर्दस्त प्रगति हासिल की है और 21वीं सदी में जाने पर जो अपार क्षमता आपने हासिल की है उसकी अक्सर अनदेखी की जाती है।

उन्होंने कहा कि मैं अफ्रीका को हमारी परस्पर संबद्ध दुनिया का बुनियादी हिस्सा मानते हैं। चाहे वैश्विक अर्थव्यवस्था में रोजगार के अवसर पैदा करने का सवाल हो या शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल, जलवायु परिवर्तन से निपटने, हिंसक उग्रवादियों के खिलाफ उठ खड़े होने और लोकतंत्र और विकास के लिए सफल मॉडल को प्रोत्साहन देने का मामला। इन सबके लिए हमें मजबूत, आत्मनिर्भर और खुशहाल अफ्रीका की आवश्यकता है।

जिम्बॉब्वे की स्थिति से ओबामा दुखी : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जिम्बॉब्वे की स्थिति को देखकर खासे दुखी हैं और उनका मानना है कि देश के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे वहाँ के लोगों के लिए ठीक से काम नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि जिम्बॉब्वे की स्थितियाँ देखकर उनका मन दुखी हो गया है। (भाषा)

No comments: