विकसित राज्य की तर्ज पर विकास : राहुल
Posted by रजनीश के झा (Rajneesh K Jha) Thursday, February 09, 2012
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो हरियाणा, दिल्ली, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र की तर्ज पर प्रदेश का विकास होगा। चंदौली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, "आज अमेरिका और इग्लैंड से लोग हैदराबाद नौकरी करने आ रहे हैं। ऐसा क्यों हो रहा है? इसलिए कि हैदराबाद में कांग्रेस की सरकार ने विकास किया। वहां कांग्रेस की सरकार प्रगति ला रही है।" उन्होंने कहा, "हमने आंध्र प्रदेश को बदला, महाराष्ट्र और हरियाणा को बदला..केरल को बदला, दिल्ली को बदला..क्योंकि हम आम आदमी की बात सुनते हैं।"
लोगों से कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का मौका देने की अपील करते हुए राहुल ने कहा, "लखनऊ में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो दिल्ली, हरियाणा और केरल की तर्ज पर हम उत्तर प्रदेश में बदलाव लाएंगे।" गैर कांग्रेसी सरकारों पर प्रहार करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, "22 साल में इन्होंने क्या किया? एक भी ऐसा काम किया, जिसे गिनाया जा सके? पांच साल से मुख्यमंत्री मायावती के जादू का हाथी लखनऊ में बैठकर जनता का पैसा खा-खाकर मोटा होता जा रहा है।" इस दौरान राहुल ने उम्मीद जताई कि इस चुनाव में कांग्रेस का तूफान आ रहा है और पार्टी एक बड़ी ताकत बनकर सरकार बनाएगी।
.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment