बुनकरों को सस्ती ऋण सुविधा.
Posted by Kusum Thakur Tuesday, January 17, 2012
नीतीश कुमार ने कहा है कि बुनकरों को भी किसानों के समान ही चार फीसदी ब्याज की दर पर साख की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. सस्ती ऋण सुविधा मुहैया कराने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बुनकरों को भी किसानों के समान ही चार फीसदी ब्याज की दर पर साख की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी.
नीतीश ने सोमवार को मधुबनी में एक जनसभा में कहा कि राज्य के बुनकरों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा और किसानों की तरह ही उन्हें भी चार फीसदी ब्याज की दर से ऋण मिलेगा. क्रेडिट कार्ड से बुनकरों को दो लाख रुपये तक का ऋण मिल सकेगा. मुख्यमंत्री ने इमारत ए शरिया मदरसा फलाहुल मुसलमीन में आयोजित इस कार्यक्रम में कहा कि अल्पसंख्यक वित्त निगम के माध्यम से बुनकरों को यह मदद दी जाएगी. सस्ते ऋण के लिए बुनकरों का चार फीसदी से अधिक का ब्याज राज्य सरकार वहन करेगी .
बुनकरों को अच्छी औद्योगिक वित्त सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बुनकरों द्वारा संचालित समूह का एक बैंक बनेगा जो आर्थिक विकास में मदद करेगा. नीतीश ने कहा कि सरकार बुनकरों को बाजार की सुविधा उपलब्ध करवाएगी. इसके लिए योजना बनाई जा रही
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment