हरित क्रांति का श्रेय बिहार को ही मिलेगा.
Posted by Kusum Thakur Tuesday, January 17, 2012
सेवा यात्रा के 11वें पड़ाव पर सोमवार को शिवनगर (मधुबनी) पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मिथिलांचल के विकास पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मिथिलांचल की प्रगति के बिना राज्य का विकास संभव नहीं।
बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी को उन्होंने परियोजना बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कृषि कैबिनेट बनाया गया है जिसमें शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, सिंचाई और उद्योग को भी शामिल किया गया है। इससे किसानों को उनके उत्पाद की सही कीमत मिलेगी।
नितीश कुमार ने कहा कि दूसरी हरित क्रांति का श्रेय बिहार को ही मिलेगा। यहां इंद्रधनुषी क्रांति होगी। उन्होंने शिवनगर में आईटीआई केन्द्र खोलने की घोषणा की। शिवनगर आने से पहले मुख्यमंत्री ने हरलाखी प्रखंड के खिरहर में वर्मी कंपोस्ट एवं कृषि यंत्रों का निरीक्षण किया। विधान परिषद के सभापति ताराकांत झा के गांव शिवनगर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 78 लाख रुपये की लागत से बने अस्पताल का उद्घाटन किया।
.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment