Monday, January 23, 2012

भारतीय विज्ञापन मानक परिषद [एएससीआई] की उपभोक्ता शिकायत परिषद के समक्ष जुलाई 2011 तक प्रसारित कार्यक्रमों/विज्ञापनों के संबंध में काफी शिकायतेंप्राप्

टेलीविजन पर टीवी शॉप कार्यक्रमों में आमतौर पर देखे जाने वाले तंत्र-मंत्र, ज्योतिष एवं जादू टोने, छद्म विज्ञापन और टीवी कार्यक्रमों में अभद्र विषयवस्तु पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सख्त रूख अपनाते हुए 27 विज्ञापनों को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी करार दिया है साथ ही छद्म विज्ञापनों के संबंध में प्रक्रिया एवं दिशानिर्देशों को व्यवस्थित करने की बात कही है।

समाज के कई वर्गो की ओर से टेलीविजन पर भ्रम फैलाने और तथ्यात्मक रूप से गलत विज्ञापन तथा रियलिटी शो पर अभद्र विषय वस्तु पेश किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी।

भारतीय विज्ञापन मानक परिषद [एएससीआई] की उपभोक्ता शिकायत परिषद के समक्ष जुलाई 2011 तक प्रसारित कार्यक्रमों और विज्ञापनों के संबंध में काफी शिकायतें प्राप्त हुई थी। इनमें से 27 शिकायतों को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया जबकि 15 शिकायतों को अस्वीकार कर दिया गया।

No comments: