अनशन से चिंतित पर असंवैधानिक व्यवस्था को बढ़ावा नहीं दे सकता : राहुल
Source: Bhaskar News | Last Updated 00:46(25/08/11)
नई दिल्ली.अन्ना के आंदोलन पर बुधवार को राहुल गांधी ने कहा कि वह अन्ना से अपना अनशन समाप्त करने की उम्मीद रखते हैं, लेकिन वह स्वयं असंवैधानिक व्यवस्था को बढ़ावा नहीं दे सकते।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी घटनाक्रम पर चिंतित है और वह स्वयं भी प्रधानमंत्री के संपर्क में हैं। यह बात बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुए बातचीत के दौरान उन्होंने कही।
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार की सुबह अन्ना के अनशन से उत्पन्न स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राहुल गांधी से व्यक्तिगत तौर पर इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की।
इस अवसर पर डीयू सामाजिक न्याय मंच की ओर से प्रो. सूरज यादव व डॉ. रतन लाल के नेतृत्व में राहुल गांधी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। प्राध्यापकों ने राहुल से अनुरोध किया कि वह अन्ना के गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए अन्ना से अनशन समाप्त करने की अपील करें।
No comments:
Post a Comment