फतेहाबाद। आरटीआई के जरिए करप्शन का पर्दाफाश करने की कीमत एक महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। ये घटना हरियाणा के फतेहाबाद जिले की है जहां गांव के सरपंच ने अपने खिलाफ सूचना मांगने से रंजिश में आकर महिला को अपनी गाड़ी से कुचल दिया।
बताया जात...ा है कि फतेहाबाद जिले के चंद्रावल गांव का सरपंच पेंशन को लेकर हेराफेरी कर रहा था। गांव की सोनू नाम की महिला ने आरटीआई के जरिए सूचना मांगी और इस हेराफेरी का पर्दाफाश कर दिया।
इससे गुस्साया सरपंच शुक्रवार की देर रात महिला के घर पहुंचा और उसे व उसके ससुर को अपनी इनोवा गाड़ी से कुचल दिया। इससे महिला की तो मौत हो गई जबकि उसका ससुर गंभीर रूप से घायल हो गया।
No comments:
Post a Comment